संगठित अपराध पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

एसपी अंजनी अंजन ने पुलिस सभा कक्ष में की अपराध समीक्षा बैठक

By SUNIL PRASAD | January 12, 2026 11:06 PM

हजारीबाग. जिले को अपराध मुक्त बनाने को लेकर एसपी अंजनी अंजन ने सोमवार को पुलिस सभा कक्ष में अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और सभी थाना प्रभारी शामिल हुए. एसपी ने संगठित अपराध और मादक पदार्थ तस्करों की गतिविधियों पर रोक लगाने तथा अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चोरी, छिनतई, लूट और गृहभेदन से संबंधित कांडों का शीघ्र उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने को कहा. लंबित कांड, कुर्की-जब्ती, इश्तेहार और वारंट का निष्पादन जल्द करने का निर्देश भी दिया गया. एसपी ने विशेष अभियान चलाकर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया. सरस्वती पूजा को लेकर एसपी ने असामाजिक और शरारती तत्वों तथा पुराने मामलों में संलिप्त आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा. इसके साथ ही अवैध खनन, अफीम की खेती और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सीएए के तहत कार्रवाई तथा थाना स्तर पर समय-समय पर पुलिस-पब्लिक बैठक कर समस्या समाधान पर विचार-विमर्श करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है