मेला परिसर में सीसीटीवी लगाने का निर्देश

डीडीसी ने निरीक्षण कर व्यवस्था लिया जायजा

By SUNIL PRASAD | January 12, 2026 11:04 PM

बरकट्ठा. उपविकास आयुक्त रिया सिंह ने सोमवार को धार्मिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड में लगने वाले मेले का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेला परिसर का भ्रमण कर वहां मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया. संबंधित अधिकारियों एवं मेला समिति को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीडीसी ने मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर देते हुए सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, पर्याप्त संख्या में कूड़ेदान की व्यवस्था करने तथा शौचालयों को शीघ्र चालू कर नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये. निरीक्षण के दौरान मेला क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बिजली के खुले तार पाये जाने पर उन्होंने संबंधित विभाग को तत्काल उन्हें बदलने व सुरक्षित व्यवस्था करने का आदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम की तैनाती, अग्निशमन वाहन की व्यवस्था तथा अन्य विभागों को भी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये. डीडीसी ने कहा कि सूर्यकुंड मेला न केवल धार्मिक बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सुरक्षा, स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने मेला समिति से प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर सभी निर्देशों का पालन करने की अपील की. इस दौरान बरही एसडीओ जोहन टुडू, बरकट्ठा बीडीओ सह सीओ रोशमा डुंगडुंग, मुखिया ललिता देवी, झारखंड आंदोलनकारी धीरेंद्र पांडेय, मेला ठेकेदार विजय नायक, अमित पांडेय, विकास पांडेय, श्यामाकांत पांडेय, तारकेश्वर पांडेय, संजय पांडेय, अमित पांडेय, राजकुमार गिरी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है