18 लाख के गबन मामले में प्रबंधक को जेल

आर्य कर्ण निधि लिमिटेड में गबन का मामला

By SUNIL PRASAD | September 2, 2025 10:53 PM

बड़कागांव. बड़कागांव के आर्य कर्ण निधि लिमिटेड में 18 लाख रुपये के गबन के मामले में प्रबंधक बालकृष्ण कुमार को जेल भेज दिया गया है. यह मामला बड़कागांव निवासी अरुणिमा सोनी की शिकायत पर दर्ज किया गया है. जिसमें निदेशक रंजीत कुमार समेत कोर कमेटी के आठ सदस्यों को नामजद किया गया है. बालकृष्ण की गिरफ्तारी के बाद निदेशक रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 101 सदस्यों पर 70 लाख के ऋण की अदायगी नहीं करने का आरोप लगाया है. दावा किया कि कुल 5.50 करोड़ की राशि खाताधारकों के पास बकाया है. उन्होंने बताया कि अब तक 72 लोगों पर कोर्ट में केस दर्ज किया गया है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. रंजीत ने आरोप लगाया कि वसूली के दबाव में उन्हें और उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने खाताधारकों को भरोसा दिलाया कि उनकी जमा राशि सुरक्षित है. वहीं, संस्था के अध्यक्ष सरोज सोनी ने पलटवार करते हुए कहा कि रंजीत स्वयं 70 लाख का ऋण ले चुके हैं और दूसरों पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने रंजीत को खाताधारकों का पैसा नहीं लौटाने का जिम्मेदार ठहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है