पर्यटन स्थलों को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी

डीसी ने सीएचसी बरकट्ठा व सूर्यकुंड का निरीक्षण किया, कहा

By SUNIL PRASAD | September 13, 2025 11:15 PM

बरकट्ठा. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शनिवार को बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने बेलकप्पी पंचायत भवन, पोस्ट ऑफिस, धार्मिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा का निरीक्षण किया. शमीम अंसारी समेत अन्य ग्रामीणों ने शिलाडीह गांव की सड़क की समस्या से डीसी को अवगत कराया. बताया कि वर्ष 2005 में बनी सड़क की आज तक मरम्मत नहीं हुई है. उपायुक्त ने सूर्यकुंड स्थित कुंड का निरीक्षण कर जानकारी ली. धीरेंद्र पांडेय ने बताया कि यहां पानी निकासी और ठंडा पेयजल की समस्या है. उपायुक्त ने सूर्यकुंड स्थित रामकुंड, लक्ष्मण कुंड, सीता कुंड का जल उठाया. प्राचीन मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया. 20 फुट के कुआं का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल को साफ और स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. पीने के पानी की समस्या का जल्द ही समाधान किया जायेगा. उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा पहुंचकर रजिस्टर पंजी की जांच की. अस्पताल के लेबर रूम, दवा स्टोर, जांच घर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. अस्पताल पहुंचे मरीजों से उनका हाल लिया. इस दौरान प्रशिक्षु आइएएस सह अंचलाधिकारी आनंद शर्मा, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, डीपीओ पंकज कुमार तिवारी, चिकित्सा प्रभारी डॉ रत्ना रानी कुंज, एमओ मिंटू रजक, मुखिया ललिता देवी, झारखंड आंदोलनकारी धीरेंद्र पांडेय, सीके पांडेय, बीस सूत्री उपाध्यक्ष कुद्दूश अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है