जोको के मजदूर की राजस्थान में मौत

शव गांव पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By SUNIL PRASAD | September 14, 2025 10:43 PM

केरेडारी. थाना क्षेत्र के जोको गांव निवासी जगरनाथ साव (50 वर्ष) की मौत राजस्थान में 12 सितंबर को इलाज के दौरान हो गयी. जगरनाथ जून में मजदूरी करने राजस्थान गया था. वह उदयपुर स्थित एलएंडटी कंपनी में काम करता था. परिजनों ने बताया कि जगरनाथ 12 सितंबर को कंपनी में काम करने जा रहा था. उसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गयी. साथियों ने उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शव रविवार की सुबह पैतृक गांव जोको पहुंचा. यहां शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. एलएंडटी कंपनी ने अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार एवं संवेदक ने 30 हजार रुपये सहयोग राशि दी. कंपनी ने तीन लाख रुपये एवं एक बच्चे की पढ़ाई का खर्च देने का आश्वासन दिया है. मृतक की दो पत्नी, दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं.

जमानत पर छूटे आंदोलनकारी रैयतों का स्वागत

बड़कागांव. प्रखंड के ग्राम बदम, हरली एवं गोंदलपुरा के आंदोलनकारी भू-रैयतों का जेल से छूटने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया. ज्ञात हो कि 13 अगस्त को पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गयी थी. इस मामले में बड़कागांव पुलिस ने बादम के दामोदर साव, विक्की गुप्ता, सनी गुप्ता व हरली के देवनारायण महतो और टिकेश्वर महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उन्हें एक माह के अंदर न्यायालय से जमानत मिलने पर आंदोलनकारी रैयतों में खुशी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है