Jharkhand Encounter: एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात अपराधी उत्तम यादव, बिहार पुलिस ने रखा था 50 हजार का इनाम

Jharkhand Encounter: कुख्यात अपराधी उत्तम यादव पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. हजारीबाग और चतरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वह ढेर हो गया. एसआईटी के एनकाउंटर में वह मारा गया. इस दौरान उसने टीम पर फायरिंग भी की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से उसकी मौत हो गयी. उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं. बिहार पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम रखा था.

By Guru Swarup Mishra | September 20, 2025 9:44 PM

Jharkhand Encounter: हजारीबाग, शंकर प्रसाद-कारोबारियों और और ठेकेदारों को जान से मारने की धमकी देकर लेवी वसूलनेवाले कुख्यात अपराधी उत्तम यादव को हजारीबाग एसआईटी ने चतरा सिमरिया क्षेत्र में शनिवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. उत्तम यादव ने तेजी से संगठित आपराधिक गिरोह तैयार कर लिया था. उस पर बिहार पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था. हजारीबाग जिले में इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

उत्तम यादव के कई गुर्गे किए जा चुके हैं अरेस्ट


हजारीबाग सदर थाने में श्री ज्वेलर्स के मालिक ने 22 जून 2025 को रंगदारी के लिए गोली फायरिंग करने का मामला उत्तम यादव एवं अन्य लोगों पर दर्ज कराया था. इसके बाद हजारीबाग के जूता दुकानदार और एक अन्य ज्वेलर के मोबाइल पर रंगदारी की मांग की थी. लगातार व्यवसायियों को धमकी दिए जाने को लेकर हजारीबाग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 29 जून को उत्तम यादव गिरोह के नौ गुर्गों को पकड़कर हजारीबाग में परेड कराया था. 27 जुलाई को गोरहर पुलिस ने हथियार के साथ उत्तम यादव के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें: Kurmi Andolan: वंदेभारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों रुकी रहीं, फंसे रहे यात्री, टाटानगर स्टेशन पर जमकर हंगामा

हजारीबाग एसआईटी की कार्रवाई में मारा गया उत्तम यादव


हजारीबाग और चतरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह का सरगना उत्तम यादव ढेर हो गया. हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि हजारीबाग एसआईटी उत्तम यादव को गिरफ्तार करने के लिए पीछा कर रही थी. वह भागते हुए चतरा जिला क्षेत्र में घुस गया था. उत्तम यादव ने भागते हुए एसआईटी पर फायरिंग की थी. एसआईटी ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उत्तम यादव पर फायरिंग की. गोली लगने से वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Kurmi Andolan: 26 से अधिक ट्रेनें रद्द, 24 से अधिक के मार्ग बदले, दिनभर परेशान रहे यात्री