पेलावल विकास मंच का नाैवां रक्तदान शिविर लगा

पेलावल विकास मंच का नौवां रक्तदान शिविर पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में रविवार को संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 7:08 PM

हजारीबाग.

पेलावल विकास मंच का नौवां रक्तदान शिविर पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में रविवार को संपन्न हुआ. शिविर का शुभारंभ ऐनुल हक ने रक्तदान कर किया. मुख्य अतिथि डॉ. सीपी दांगी, फिरदौस हसन एवं डॉ. एके मेहता व विशिष्ट अतिथि राहुल सिन्हा, अली मुराद खान शामिल हुए. कुल 18 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. मो. नसीम, सिद्धार्थ कुमार राणा, सोहैल अहमद, विजय साहू, अमित कुमार पासवान, गुप्त रक्तवीर, विजय कुमार राणा, संजय कुमार राणा, शमशाद आलम, संतोष पासवान, सद्दाम हुसैन, शादाब अंसारी, प्रदीप कुमार दास, अलताफ रजा, रेहान अहमद, साहिना तरन्नुम एवं इंजमामुल हक भारती ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया. सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जीएनएम पूनम कुजूर, लैब टेक्नीशियन शमशाद अंसारी, सुशील कुमार, गोपाल कुमार एवं अजीत कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version