कार से भारी मात्रा में शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

कार्टून में पैक कर डिक्की में छुपा कर रखी गयी थी शराब

By SUNIL PRASAD | September 27, 2025 10:00 PM

बरही. बरही थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात लगभग 8.30 बजे रांची-पटना रोड पर जवाहर घाट में वाहन जांच के क्रम में एक स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच01इके-1798) को रोककर तलाशी ली. इस दौरान कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई. बरामद शराब में ब्लैक टाइगर व्हिस्की 750 एमएल की 120 बोतल व स्टर्लिंग रिजर्व बी-7 180 एमएल की 144 बोतल सहित कुल 331 बोतल शराब शामिल है. इसे एक कार्टून में पैक कर डिक्की में रखा गया था. पुलिस ने बताया कि यह शराब उक्त कार से बिहार ले जायी जा रही थी. कुछ लोग एक अन्य कार में उक्त कार को स्कॉट कर रहे थे, पर पुलिस को देखकर भाग गये. पुलिस ने कार सहित बरामद शराब को जब्त कर लिया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चालक प्रेम कुमार (पिता शिवदानी सिंह) को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया. वह सेक्टर 12, स्टील सिटी बोकारो का रहनेवाला है. कार्रवाई में अवर निरीक्षक राजबल्लभ कुमार व रूपलाल यादव एवं पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है