हाइवा-कार में टक्कर, कार चालक की मौत, चार घायल

घायलों में शिक्षिका, उनके पति व दो बच्चे हैं शामिल

By SUNIL PRASAD | September 27, 2025 10:01 PM

विष्णुगढ़. विष्णुगढ़-गोमिया रोड पर कैलुजरा के पास शनिवार को हाइवा और कार के बीच टक्कर में कार चालक संतोष कुमार नायक (43 वर्ष) की मौत हो गयी. वह ग्राम दातु कसमार का रहनेवाला था. जबकि कार पर सवार चार लोग घायल हो गये. इनका इलाज विष्णुगढ़ अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों में शिक्षिका सुषमा रानी, उनके पति मिथिलेश प्रसाद व बच्चे आरव राज एवं अंश कुमार (ग्राम दातु) शामिल हैं. दुर्घटना में घायल चालक संतोष नायक को पुलिस विष्णुगढ़ अस्पताल ले गयी. जहां चिकित्सक विनय पांडेय ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि कार गोमिया की ओर से आ रही थी. जबकि हाइवा विपरीत दिशा से जा रहा था. कार में सवार सुषमा रानी स्थानांतरण के बाद चतरोचट्टी प्लस टू उच्च विद्यालय में योगदान देने जा रही थीं. इसी बीच दुर्घटना हो गयी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है