हजारीबाग का बरही बन चुका है प्रवासी मजदूरों का जंक्शन, बिहार व झारखंड के श्रमिकों को ट्रक से भी भेजती है पुलिस

बरही : बरही चौक पर विभिन्न प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. कोई ट्रक से भाड़ा देकर, तो कोई ट्रेन से पहुंच रहा है. दुमका के आदिवासी मजदूर अपने 12 साथियों के साथ ट्रक से हैदराबाद से बरही पहुंचे. इनमें किस्कू, रमेश मुर्मू, मोख्तार किस्कू, नियल सोरेन व रामू समेत अन्य शामिल थे. ट्रक ने उनके बरही तक छोड़ने का किराया लिया था.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 23, 2020 5:01 PM

बरही : बरही चौक पर विभिन्न प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. कोई ट्रक से भाड़ा देकर, तो कोई ट्रेन से पहुंच रहा है. दुमका के आदिवासी मजदूर अपने 12 साथियों के साथ ट्रक से हैदराबाद से बरही पहुंचे. इनमें किस्कू, रमेश मुर्मू, मोख्तार किस्कू, नियल सोरेन व रामू समेत अन्य शामिल थे. ट्रक ने उनके बरही तक छोड़ने का किराया लिया था.

Also Read: झारखंड में मिले 22 नये कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 330 हुई

इसी तरह धनबाद स्थित कतरास के सिराजुद्दीन के जत्थे में 20 प्रवासी मजदूर थे, जो ट्रेन से गया तक आये थे. धनबाद के मनोज यादव भी ट्रेन से पहुंचा थे. सभी गया से बस से बरही चौक पहुंचे.

अन्य प्रदेशों से भी काफी संख्या में प्रवासी मजदूर बरही चौक पहुंचे थे. स्थानीय प्रशासन ने बरही चौक से गुजर रहे ट्रकों को रोक कर उसमें बैठा कर उन्हें घर भेजा. इस कार्य में बरही थाना के एसआइ सिकंदर सिंह, रितेश कुमार व चौक पर विशेष दंडाधिकारी के रूप में रेल सीआरपी वीरेंद्र कुमार ने योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version