हजारीबाग कोहरे व शीतलहर की चपेट में, स्कूल आठ तक बंद
हाड़ कंपाने वाली ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
हजारीबाग. हजारीबाग जिला पिछले तीन दिनों से शीतलहर की चपेट में है. सोमवार को हजारीबाग के मासीपीढ़ी उपराऊं भूमि धान अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान साढ़े सात डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक हजारीबाग में कोल्ड डे की स्थित बनी रहेगी. शहर में सोमवार की सुबह नौ बजे तक घना कोहरा छाया रहा. वहीं शाम होते ही शहर फिर कोहरे की आगोश में समा गया. कोहरा व शीतलहर से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. सुबह-शाम कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रह रही है. शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है.
आंगनबाड़ी केंद्र खुलने के समय में बदलाव
शीतलहर और कड़ाके की ठंड में भी आंगनबाड़ी केंद्र खुले हुए हैं. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र खुलने के समय में बदलाव किया गया है. सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे. इधर सरकार ने जिले के सभी स्कूल को आठ जनवरी तक बंद कर दिया है.मोबाइल पर लिंक भेजकर 69 हजार की ठगी
हजारीबाग. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के माेरांगी गांव निवासी भागीरथ कुमार से साइबर अपराधियों ने 69 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी भागीरथ कुमार ने साइबर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार भुक्तभोगी के मोबाइल पर 8910640921 नंबर से कॉल आया. जिसमें कहा गया कि आपके मोबाइल पर एक ई-कॉमर्स कंपनी का लिंक भेजा गया है, उसे खोलें. भुक्तभोगी ने जैसे ही लिंक को खोला, उसके बैंक ऑफ इंडिया के खाते से सात किस्त में 69 हजार रुपये की निकासी हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
