हजारीबाग में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 33 पर

हजारीबाग जिले में अब तक 2311 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. इनमें 1760 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. 511 लोगों के सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में 29 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar | May 21, 2020 6:18 AM

हजारीबाग : हजारीबाग जिले में अब तक 2311 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. इनमें 1760 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. 511 लोगों के सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में 29 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें 27 पुरुष व दो महिलाएं हैं. अब तक तीन संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. शहर के खिरगांव मुहल्ला का 24 वर्षीय युवक पाया गया संक्रमितहजारीबाग शहर में 19 मई को कोर्रा मुहल्ला में एक संक्रमित में कोरोना का संक्रमण पाया गया था.

20 मई को शहर में दूसरा संक्रमित व्यक्ति खिरगांव मुहल्ला का पाया गया. दोनों मुंबई से हजारीबाग आये हैं. महानगरों के प्रवासी मजदूर ही संक्रमित: हजारीबाग में अब तक पाये गये 33 कोरोना पॉजिटिव में 31 लोग महानगरों से हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों व शहरी क्षेत्र में आये हैं. सभी प्रवासी मजदूर हैं इनमें अधिकांश लोग मुंबई से आये हैं. आसनसोल कोलकाता भीलवाड़ा से एक-एक प्रवासी मजदूर आये थे. हजारीबाग जिला प्रशासन की ओर से प्रवासी मजदूरों के आने पर शहर के संत कोलंबा कॉलेज मैदान में जांच केंद्र बनाया गया है, जहां प्रवासी मजदूरों को अलग-अलग प्रखंडों के कोरेंटिन सेंटरों में भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version