खपरैल मकान में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति राख

बुचई में एक खपरैल मकान में आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंची है.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 4:38 PM

बरकट्ठा.

बुचई में एक खपरैल मकान में आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंची है. बुचई निवासी छोटू महतो पिता चोहान महतो के खपरैल मकान में अचानक आग लग गयी. आगजनी की घटना से मकान की छत पर रखे चावल, गेहूं, पूवाल और खपरैल छानी में लगी लकड़ी की धारण-बल्ली समेत लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गयी. आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. घटना के बाद घर वालों ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जब तक सभी सामान जलकर राख हो चुकी थी. मामले की सूचना मिलने पर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव पीड़ित परिवार से मिलकर जानकारी प्राप्त की. विधायक ने स्थानीय प्रशासन से घर मालिक कि हुई नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा देने की मांग की है. मौके पर विधायक अमित यादव ने पीड़ित परिवार को अपनी ओर से आर्थिक सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version