सेवा सहयोग समिति ने 60 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

डिस्ट्रिक बोर्ड चौक स्थित सेवा सहयोग समिति ने कार्यालय सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 5:46 PM

हजारीबाग.

डिस्ट्रिक बोर्ड चौक स्थित सेवा सहयोग समिति ने कार्यालय सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें दसवीं की परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. अध्यक्षता सेवा सहयोग समिति के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने की. समिति द्वारा यह तीसरी बार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 11 से अधिक स्कूल से करीब 60 बच्चे शामिल हुए. मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि राज वर्मा, सूरज कुमार दीक्षित, नीरज जैन शामिल हुए. समारोह में यदुनाथ गर्ल्स स्कूल, सिंदूर हाई स्कूल, बिहारी बालिका विद्यालय, जिला स्कूल, आनंद स्कूल, हिंदू हाई स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, मिशन स्कूल, आरक्षी स्कूल, अमृत नगर स्कूल के विद्यार्थी शामिल थे. हर्ष अजमेरा ने कहा कि बच्चों ने बढ़ी मेहनत की. इस जर्नी में सबसे अहम भूमिका अभिभावकों की रहती है. साथ ही बच्चों को सीखने में शिक्षकों का भी बहुत बड़ा योगदान रहता है. उन्होनें कहा कि 31 मई को आनंद विद्यालय में सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी उत्कृष्ट बच्चों के लिए सामूहिक परीक्षा आयोजित किया जायेगा. इसमें तीन उत्कृष्ट बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान किया जायेगा. मौके पर संस्था के सचिव अनीश सिंह, कृष्ण सिंह भोक्ता, रवि सिंह सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं और अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version