हजारीबाग : धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता को भेजा गया जेल, जानें क्या है मामला

धोखाधड़ी मामले के आरोपी भाजपा नेता टॉनी जैन को सदर पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. आरोपी बाडम बाजार मुहल्ला निवासी हैं.

By Prabhat Khabar | September 23, 2021 2:05 PM

हजारीबाग : धोखाधड़ी मामले के आरोपी भाजपा नेता टॉनी जैन को सदर पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. आरोपी बाडम बाजार मुहल्ला निवासी हैं. वह भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष थे. इस मामले के तीन फरार आरोपियों में राजेश कुमार जैन, प्रमोद जैन उर्फ सोनी जैन और राजकुमार जैन हैं. सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी. भाजपा नेता पर न्यायालय से वारंट जारी था.

क्या है मामला :

राजेश कुमार जैन (पिता राजकुमार जैन) ने वर्ष 2016 में रामप्यारी स्टील बरतन व्यवसायी श्रीकांत वर्मा से 51 लाख की राशि ली थी. राजेश कुमार जैन ने बरतन व्यवसायी से दो वर्ष के अंदर राशि लाैटाने को कहा था. राशि वापस करने की अवधि पूरी हो जाने के बाद बरतन व्यवसायी श्रीकांत वर्मा ने राजेश कुमार जैन से राशि वापस करने को कहा.

बार -बार राजेश जैन, भाई टॉनी जैन, प्रमोद कुमार जैन और पिता राजकुमार जैन से राशि वापस करने के लिए दबाव बनाया. राशि वापस नहीं करने पर बरतन व्यवसायी श्रीकांत वर्मा ने सदर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. इसके अनुसार राजेश कुमार जैन, प्रमोद जैन, टॉनी जैन व पिता राजकुमार जैन को आरोपी बनाया गया था.

राजस्थान फरार हो गया है एक आरोपी : सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले का एक आरोपी राजेश कुमार जैन राजस्थान फरार हो गया है. वहां से हजारीबाग में मार्बल टाइल्स का कारोबार कर रहा है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर सदर पुलिस राजस्थान जाने की योजना बनायी है.

पुलिस के अनुसार, धोखाधड़ी के चारों आरोपियों ने हाई कोर्ट से छह माह के लिए गिरफ्तारी पर स्टे आर्डर लिया था. छह माह बीत जाने के बाद हजारीबाग न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया है.

Next Article

Exit mobile version