गाल्होबार के कुएं में लोमड़ी गिरी, रेस्क्यू कर बचाया

कुआं में लोमड़ी गिर गयी. इसके बाद बाद पशु के चिखने की आवाज के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 8:04 PM

विष्णुगढ़.

गाल्होवार में युगेश ठाकुर के घर के कुआं में लोमड़ी गिर गयी. इसके बाद बाद पशु के चिखने की आवाज के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने अपने प्रयास से पशु को बाहर निकालने के लिए कोशिश की पर असफल रहे. ग्रामीणों द्वारा पर्यावरण वन रक्षा समिति बनासो व चानो के उपाध्यक्ष सुरेश राम को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही तुरंत पहुंचकर अपने घरेलू जुगाड़ से 40 फीट गहरे कुएं में उतरकर वन पशु को रेस्क्यू करने में जुट गये. लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद लोमड़ी को कुएं से बाहर निकालने में सफल रहे. साथ ही ग्रामीण युवकों का भी रेस्क्यू करने में काफी सहयोग रहा. सुरेश राम ने अब तक कुल 1056 विषैले से विषैले सांपों और जंगली पशुओं का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा है. वह अपनी जान की परवाह किए बिना इस जोखिम भरे काम को अंजाम दे रहे हैं. सुरेश राम ने 2009 से अब तक पिछले 15 वर्षों में उन्होंने विषैले सांपों को रेस्क्यू कर लोगों की जान बचायी है. यह सिर्फ सांपों का ही नहीं बल्कि अन्य वन प्राणियों को भी रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़े हैं. सुरेश राम को वन विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था के सामग्री नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version