रेल स्लीपर गिरने से चार मजदूर घायल

चौबे रेलवे स्टेशन के पास की घटना

By SUNIL PRASAD | September 10, 2025 10:23 PM

चलकुशा. प्रखंड के चौबे रेलवे स्टेशन पर हादसे में चार मजदूर घायल हो गये. जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार सुबह जब चौबे रेलवे स्टेशन पर रेल स्लीपर उठाकर ले जाया जा रहा था, तो स्लीपर छटककर नीचे गिर गया. जिससे एतवारी मुर्मू, सोहीन, सोबरन व अहीराम घायल हो गये. जिसमें एतवारी मुर्मू की हालत गंभीर बतायी जा रही है. अधिकारियों की लापरवाही के कारण घटना हुई : कंपनी द्वारा सुरक्षा मानकों एवं मजदूरों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर काम कराया जा रहा है. सुरक्षा के नाम पर हेलमेट आदि मुहैया कराये बगैर खतरनाक काम में झोंक दिया गया है. यहां तक कि मजदूरों को कंपनी का नाम तक नहीं बताया जाता है ताकि कुछ अनहोनी होने पर किनारा किया जा सके. बाल मजदूरों से भी काम लिया जा रहा था. इस संबंध में दो सितंबर को प्रभात खबर में खबर भी प्रकाशित हुई थी. यदि रेलवे अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेकर कंपनी पर कार्रवाई की गयी होती, तो शायद यह घटना नहीं घटती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है