चयन समिति ने चार दावेदारों का नाम प्रदेश कमेटी को भेजा

हजारीबाग नगर कांग्रेस अध्यक्ष व वार्ड अध्यक्ष चयन को लेकर रायशुमारी

By SUNIL PRASAD | September 15, 2025 10:03 PM

हजारीबाग. जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में संगठन सृजन 2025 के अंतर्गत हजारीबाग नगर कांग्रेस अध्यक्ष के चयन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सह चयन समिति के चेयरमैन शैलेंद्र कुमार यादव ने की. चयन समिति के सदस्य पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि नगर कांग्रेस के 36 वार्डों में संगठन को युद्ध स्तर पर मजबूती प्राथमिकता है. नगर कमेटी अगर मजबूती होगी तभी ग्रामीण क्षेत्र में काम करनेवाले कार्यकर्ताओं को बेहतर संदेश मिलेगा. अध्यक्ष समेत पंचायत व वार्ड कमेटी के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है. जिला मीडिया प्रभारी निसार खान ने बताया कि चयन समिति ने नगर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चार दावेदारों का नाम प्रदेश कमेटी को भेजा है. बैठक में विनोद कुशवाहा, अवधेश कुमार सिंह, विनोद सिंह, शशि मोहन सिंह, विजय कुमार यादव, आबिद अंसारी, देवराज कुशवाहा, भगवान सिंह, सलीम रजा, गुड्डू सिंह, सुरजीत नागवाला, संजय तिवारी, डाॅ प्रकाश कुमार, अजय गुप्ता, अफरोज आलम, बाबू खान, मुस्ताक अंसारी, खालिद मोहम्मद, गालिब अहमद, इजहार हुसैन, माशूक अंसारी, मोहम्मद मुजिब, कमरूउद्दीन सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है