श्री रामदूत महावीर पूजा समिति का गठन, अध्यक्ष बने रवि ठाकुर

बड़कागांव मुख्य चौक स्थित देवी मंडप में रामनवमी पूजा में झांकी व जुलूस निकालने को लेकर श्री रामदूत महावीर पूजा समिति की बैठक हुई.

By VIKASH NATH | March 23, 2025 9:55 PM

बड़कागांव. बड़कागांव मुख्य चौक स्थित देवी मंडप में रामनवमी पूजा में झांकी व जुलूस निकालने को लेकर श्री रामदूत महावीर पूजा समिति की बैठक हुई. इसके लिए कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष रवि राज शर्मा उर्फ रवि ठाकुर, सचिव प्रभात गुप्ता उर्फ लल्लू, कोषाध्यक्ष रंजीत गुप्ता, उपाध्यक्ष सोनू गुप्ता, उप सचिव आशीष गुप्ता, उपकोषाध्यक्ष अभिषेक राय को बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्यों में रोहित गुप्ता, विकास गुप्ता, सुबोध जायसवाल, विष्णु रजक, घनश्याम जायसवाल, मिंटू जायसवाल, संजय गुप्ता, सीताराम सेठ, बालेश्वर चौरसिया, मनोज खंडेलवाल, उमेश गुप्ता, शंभु साहा, कमलेश श्रीवास्तव, आदित्य प्रजापति, रवि सोनी, विष्णु खंडेलवाल, जगदीश साव, नागेश्वर महतो, अशोक महतो, लेखराज जायसवाल, मुकेश तुरी शामिल है. सांसद ने रामनवमी को लेकर लाठी और तलवार बांटे 23हैज30में- पदमा के अखाड़े को तलवार भेंट करते सांसद पदमा. प्रखंड के आठ पंचायत के 28 अखाड़ों के बीच सांसद मनीष जायसवाल ने लाठी एवं तलवार बांटे. प्रत्येक अखाड़े को 20-20 लाठी और दो-दो तलवार दिये गये. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हमें अपनी पुरानी परंपरा एवं अपने सनातन धर्म को जीवित रखना है. इसलिए आने वाली पीढ़ी एवं बच्चों को रामनवमी त्योहार एवं अन्य हिंदूओं के धार्मिक त्योहार के विषय में बताने की जरूरत है. उन्होंने रामनवमी त्योहार भव्य रूप से मनाने पर जोर दिया. इस अवसर पर हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, पदमा भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मेहता, जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, पदमा प्रमुख वीणा देवी, अजय मेहता, नारायण यादव, विजय यादव, चिंतामणि यादव, गणेश यादव,निशांत सिंह, शैलेंद्र कुमार मेहता, विकास मेहता, रोहित ओझा, उमेश सिंह, महेंद्र पांडे, महेंद्र मेहता, बालेश्वर मेहता, महेंद्र पासवान, सुधीर पासवान, राजू पासवान, संतोष मेहता, जय किशोर मेहता, राघव मेहता सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता व पूजा अखाड़े के लोग उपस्थित थे. कोनरा रामनवमी पूजा कमेटी के अध्यक्ष बने पिंटू केसरी 23बरही3में- चुने गये पदाधिकारी व अन्य बरही. कोनरा के प्राचीन भगवती मंदिर परिसर में रविवार को रामनवमी पूजा को लेकर बैठक हुई. बैठक में रामनवमी पूजा के आयोजन पर विचार किया गया. इसकी तैयारी के लिए पूजा कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के अध्यक्ष पिंटू केसरी, सचिव रंजन कुमार झा, कोषाध्यक्ष सुभाष पासवान, महामंत्री विवेक विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष कैलाश भगत, अमित साव, सूरज कुमार, उपकोषाध्यक्ष संतोष कुमार, उपसचिव हरेंद्र ठाकुर को बनाया गया. कमेटी के संरक्षक विनोद विश्वकर्मा, शंकर बरनवाल, धनराज शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, बंशी केशरी, रामदेव साव, सरयू केशरी, आलोक बरनवाल बनाये गये. बैठक की अध्यक्षता बंशी केशरी ने की व संचालन रामदेव साव ने किया. मौके पर रवि केशरी, नवीन शर्मा, ओमप्रकाश भगत, आशीष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. कुशवाहा रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष बने शनि कुमार बड़कागांव. बड़कागांव के सूर्य मंदिर कुशवाहा सभा भवन में रामनवमी पर्व मनाने को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता लालमणि महतो एवं संचालन रंजीत कुमार ने किया. बैठक में रामनवमी जुलूस महावीर झंडे व झांकी के साथ निकालने को लेकर कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष सनी कुमार, उपाध्यक्ष झमन कुमार, सचिव सुजीत कुमार, उपसचिव प्रकाश कुमार, कोषाध्यक्ष कुलदीप कुमार को बनाया गया. इसके अलावा झांकी प्रभारी राहुल रंजन व धनेश्वर कुमार, हिमाचल कुमार, पिंटू कुमार, बब्लू कुमार व सनी कुमार को बनाया गया. मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, शशि कुमार मेहता, सरोज कुमार मेहता, शंकर कुमार, संजय कुमार, धनेश्वर कुमार, उपेंद्र कुमार, भुनेश्वर महतो, संतोष कुमार सहित कई लोग शामिल थे. बक्शीडीह श्री श्री रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष बने दिनेश कुमार वर्मा दारु. दारू के बक्शीडीह में रविवार को श्री श्री रामनवमी पूजा समिति की एक बैठक हुई. अध्यक्षता राजकुमार दास ने की. बैठक में पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष दिनेश कुमार वर्मा, सचिव सुरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष बजरंग कुमार सहाय, उपाध्यक्ष राजकुमार दास, सह सचिव रोशन सिन्हा और उप कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार को बनाया गया. संयोजक मंडल में संतोष सिन्हा, ज्ञानी राम, अरुण कुमार, राजन सिन्हा और तालेश्वर प्रसाद को शामिल किया गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में प्रकाश राम, आलोक दास, कृष्ण कुमार मुरारी, सिकंदर दास, देवनारायण, अमित कुमार, दीपक राम, बादल दास, शिशिर सिन्हा, मनोज सिन्हा, गोविंद राम, सुरेंद्र राम, गुड्डा राम, संजीव सिन्हा, सुमन सिन्हा, अखिलेश, बजरंग रावानी, गोलू पासवान, बलराज पासवान, मुकेश पासवान, गोपाल राम और शंकर पासवान शामिल है. रामनवमी आंबेडकर शबरी युवा क्लब के अध्यक्ष बने आशीष बड़कागांव. आंबेडकर मुहल्ला भुइयां टोली द्वारा रामनवमी जुलूस निकालने को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता संजय भुइयां एवं संचालन राजा कुमार ने किया. रामनवमी पर्व मनाने को लेकर समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष आशीष कुमार, सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, संरक्षक संजय भुइयां, राजा कुमार, उपाध्यक्ष आकाश कुमार, मिथुन कुमार, आजाद कुमार, रूपेश कुमार, उपसचिव नरेश कुमार, मिथिलेश भुइयां, विशेश्वर भुइयां, उपकोषाध्यक्ष राजू कुमार को बनाया गया. मौके पर रोशन कुमार, ईश्वर भुइयां, विपिन भुइयां, कुशाल भुइयां, रंजन कुमार, कपिल भुइयां. रोहित कुमार, अमित कुमार, घनश्याम कुमार, बादल कुमार, प्रमोद कुमार, कैलाश कुमार, दुशेष कुमार, करण भुइयां, मिनटून भुइयां, करण कुमार समेत कई लोग शामिल थे. गोपाल शिवांगना रामनवमी मेला महासमिति का चयन अध्यक्ष पूरन महतो बने 23हैज1- बैठक में शामिल लोग. हजारीबाग. रामनवमी मेला मनाने को लेकर सदर प्रखंड के बैहरी सखिया शिवांगना शिव मंदिर मेला परिसर के प्रांगण में सभी ग्रामीणों की बैठक हुईं. आयोजन गोपाल शिवांगना शिव मंदिर सेवा संस्थान ने किया. अध्यक्षता ट्रस्ट के जानकी महतो ने की. रामनवमी मेला पारंपरिक तरीके से धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. यहां 13 गांव के अखाड़ों जुलूस झाकियों का 150 वर्षों से मेला लगता आ रहा है. लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और हजारीबाग में सर्वप्रथम रामनवमी मेला की शुरुआत इसी स्थल से हुई है. जो आज इंटरनेशनल रामनवमी से विख्यात है. यह भी निर्णय लिया गया कि झांकियों में अच्छा प्रदर्शन करनेवालों को सम्मानित किया जायेगा. मेला आयोजन के लिए मेला महासमिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष पूरन महतो, सचिव रामस्वरूप मिस्त्री, उपसचिव अरुण यादव, संयुक्त सचिव प्रेम जी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार पासवान, कोषध्यक्ष पप्पू कुमार साव, उप कोषअध्यक्ष गोपाल कुमार, कार्यकारिणी सक्रिय सदस्य देवदीप कुमार, भरत कुमार, उमेश कुमार, वरुण रंजन, पंचम कुमार पासवान, डब्लू राणा उर्फ संजय राणा, संतोष कुमार, ईश्वर महतो, महावीर महतो, रोशन कुमार दास, अविनाश कुमार, त्रिवेणी कुमार, मुकेश कुमार, सुधीर कुमार, दिलचंद महतो, दिलीप कुमार ,वीरेंद्र कुमार ,मनोज कुमार, श्रीकांत कुमार चुने गए मौके पर गोपाल शिवांगना शिव मंदिर सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष सुबल कुशवाहा, उपकोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार, उपाध्यक्ष विजय पासवान , उपाध्यक्ष राजेश कुमार कुशवाहा, संयुक्त सचिव सुभाष यादव, दिलचंद महतो ,वरुण रंजन , राजेंद्र कुमार ,कार्तिक रंजन, संतोष कुमार, सुधीर कुमार, धनबाद से आचार्य त्रिपुरारी मोहन पांडे, दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ के जिला अध्यक्ष अमरदीप कुमार, पंचायत सचिव सुनील कुमार पासवान, समाजसेवी ईश्वर महतो, समाजसेवी रामचंद्र महतो, समाजसेवी द्वारिका प्रसाद ,समाजसेवी राजेश कुमार कुशवाहा ,समाजसेवी भुवनेश्वर महतो ,समाजसेवी शंकर राम, समाजसेवी शैलेंद्र राम ,समाज सेवी उमेश मंडल समाजसेवी त्रिवेणी प्रसाद समाजसेवी डब्लू राणा समाज सेवी पंचम पासवान , समाजसेवी सुधीर कुमार, समाजसेवी लक्ष्मण महतो, समाजसेवी देवेंद्र कुमार यादव,श्रीकांत कुमार, मनोज राणा ,मनोज कुमार, छोटू महतो, देवकी महतो सुरेश कुमार गंगा महतो ,शिव कुमार ,प्रकाश कुमार ,सुरेश कुमार, सहदेव महतो ,कुंदन साव, गोलो राम ,संजय कुमार अजय कुमार भोलू कुमार, किसुन महतो मौजूद थे. महारामनवमी पूजा समिति गुरुचट्टी के अध्यक्ष रामधनी महतो एवं सचिव संदीप कुशवाह बने बड़कागांव. प्रखंड के गुरुचट्टी कुशवाहा धर्मशाला में रामनवमी पूजा मनाने को लेकर गुरुचट्टी समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता बालेश्वर महतो एवं संचालन सुरेंद्र कुमार ने किया. बैठक में रामनवमी पूजा एवं झांकी धूमधाम से निकलने का निर्णय लिया गया. जिसको लेकर महारामनवमी पूजा समिति गुरु चट्टी का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष रामधनी महतो, सचिव संदीप कुमार कुशवाहा, कोषाध्यक्ष अमृत कुमार, उपाध्यक्ष अवध किशोर कुमार, सहसचिव घनश्याम कुमार दांगी को बनाया गया. मौके पर बैजनाथ महतो, झमन प्रसाद, प्रकाश कुमार, रविंद्र कुमार, कीनू महतो, बुद्धि नाथ महतो, प्रो सुरेंद्र कुशवाहा, जयशंकर मेहता, दामोदर प्रसाद मेहता, जय हिंद महतो, संतोष कुमार, यदु प्रसाद दांगी, धूपन महतो, टुकेश्वर कुमार, संजय कुमार, हुलास प्रसाद दांगी, अरविंद कुमार शिक्षक, अभिनव कुमार, पिंटू कुशवाहा, दिनकर, डॉ धनेश्वर प्रसाद, संतोष कुमार, देवनाथ कुमार, तुलेश्वर कुमार समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है