उत्क्रमित उवि में बाल संसद का गठन
सर्वसम्मति से आरव कुमार वर्मा को अध्यक्ष बनाया गया.
बड़कागांव. बड़कागांव के गोसाई बलिया स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बाल संसद का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से आरव कुमार वर्मा को अध्यक्ष बनाया गया. इसी तरह बाल संसद का प्रधानमंत्री उज्ज्वल कुमार, शिक्षा मंत्री अंजली कुमारी, स्वच्छता मंत्री माही कुमारी, पर्यावरण मंत्री समीक्षा कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री मानवी कुमारी, पोषण मंत्री राशि कुमारी, उपस्थिति मंत्री सदानंद कुमार, खेलकूद एवं सांस्कृतिक मंत्री विशाल कुमार, सुरक्षा मंत्री रोहित कुमार, कौशल विकास मंत्री प्रीति कुमारी एवं छात्रवृत्ति मंत्री लवली कुमारी को मंत्री बनाया गया. मौके पर प्रभारी सलीमउल्लाह, शिक्षक मजाज़ अल्वी, मोतीलाल गिरी, जितेंद्र प्रसाद दांगी, परमेश्वर गिरी, रेणु कुमारी, कुमारी सुमन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
