गोदाम में आग, पूजा सामग्री जली

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

By SUNIL PRASAD | September 22, 2025 10:55 PM

बरकट्ठा. बरकट्ठा साहू टोला के एक मकान में 21 सितंबर की देर रात आग लगने से करीब एक लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना बिजली के शाॅर्ट सर्किट के कारण हुई. इस बाबत ग्राम साहू टोला निवासी गोवर्धन साव ने बरकट्ठा थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि उनकी पूजा भंडार की दुकान है. दुर्गापूजा को लेकर पूजा का सामान घर के गोदाम में रखा था. 21 सितंबर की रात शॉर्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गयी. आसपास के लोगों ने धुआं देखकर हल्ला किया. फिर सभी लोगों ने मिलकर किसी तरह आग बुझायी. तब तक सामान जलकर राख हो चुका था.

नावाडीह में शराब की भट्ठियां ध्वस्त

कटकमसांडी. दुर्गापूजा को लेकर अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि सोमवार को रुस्तम अली के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने नावाडीह गांव में कई अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान दर्जनों लीटर महुआ शराब को जमीन पर बहा दिया गया. जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया गया. अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ क्षेत्र में छापामारी अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है