शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर रूम में लगी आग, अफरा तफरी

घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं, जांच के आदेश

By SUNIL PRASAD | August 26, 2025 11:23 PM

हजारीबाग. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर रूम में मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे आग लग गयी. जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. मरीज, मरीज के परिजन और स्टाफ घबराकर इधर-उधर भागने लगे. हालांकि अस्पताल प्रबंधन की तत्परता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार, लेबर रूम की एक अटेंडेंट ने मच्छर भगाने के लिए ऑक्सीजन पाइप के पास मॉसक्विटो क्वाइल जला दिया था. ऑक्सीजन पाइप में पहले से हल्की लीकेज थी, जिससे ऑक्सीजन रिसाव के कारण क्वाइल की चिंगारी से आग भड़क उठी. आग लगते ही अस्पताल प्रशासन ने तत्काल ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया. अस्पताल उपाधीक्षक ए सिंह ने बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो, इसके लिए जांच के आदेश दे दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है