पदमा प्रखंड के 17 पारा शिक्षक के साथ 20 लोग बने सहायक आचार्य

प्रखंड के 17 पारा शिक्षकों के साथ तीन अन्य सहित कुल 20 लोगों का सहायक आचार्य शिक्षक में नियुक्ति हुई है.

By VIKASH NATH | December 5, 2025 10:40 PM

पीएमश्री नावाडीह विद्यालय के दो शिक्षकों को विदाई

5हैज2में- विदाई समारोह में उपस्थित शिक्षक

पदमा. प्रखंड के 17 पारा शिक्षकों के साथ तीन अन्य सहित कुल 20 लोगों का सहायक आचार्य शिक्षक में नियुक्ति हुई है. इनमें 14 शिक्षकों को गृह प्रखंड पदमा के ही मध्य विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. तीन शिक्षकों को दूसरे जिलों में भेजा गया है. पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह के दो पारा शिक्षक दीपक कुमार मेहता और अनिरुद्ध राणा के सहायक आचार्य शिक्षक बनने पर विद्यालय में शिक्षकों और छात्रों ने भव्य रूप विदाई दी. दोनों शिक्षकों के लंबे समय तक विद्यालय में शिक्षक के रूप में योगदान देने पर शिक्षकों ने भावुकता के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. छात्र-छात्राओं ने कलम व डायरी देकर विदाई दी. समारोह में दीपक कुमार मेहता ने कहा कि 22 वर्षों तक पारा शिक्षक के रूप में कार्य किया. अब सहायक आचार्य पद पर योगदान दिया हूं. यह क्षण मेरे जीवन के लिए अनमोल पल है. अनिरुद्ध राणा ने कहा कि 2019 से पारा शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए आज सहायक आचार्य शिक्षक बनना मेरे लिए गौरव की बात है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रूपम कुमारी ने कहा दीपक कुमार मेहता और अनिरुद्ध राणा ने विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उनकी सेवाओं और योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा. मौके पर विद्यालय के शिक्षक विकास कुमार, रूपम कुमारी, मरियम प्रिस्का टोप्पो, सरयू प्रसाद महथा, परमेश्वर मेहता, रोसिता लकड़ा, इलिसबा लकड़ा, गोरवंती कुमारी, संतोष सिंह, कस्तूरबा वार्डेन, मेनका मेहता, प्रतिमा मेहता, सुशीला कुमारी और अध्यक्ष राजू मेहता सहित कई अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है