निगम ने जिला परिषद मार्ग से अतिक्रमण हटाया

प्रशिक्षु आइएएस के नेतृत्व में चला अभियान

By SUNIL PRASAD | August 25, 2025 11:04 PM

हजारीबाग. नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. सोमवार को प्रशिक्षु आइएएस आनंद शर्मा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया. निगम की टीम ने जिला परिषद चौक से लेकर निर्मल महतो पार्क तक अतिक्रमण हटाया. इस दौरान बुलडोजर से सड़क किनारे लगाये गये सभी फुटपाथ दुकान, ठेला, झोपड़ीनुमा होटल, फल व सब्जी की दुकान को ध्वस्त कर दिया गया. निगम की सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार अनिल पांडेय ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखकर सभी सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. यह अभियान जारी रहेगा. शहर के सभी सड़कों और चौक-चौराहो को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.

डीसी ने इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया

हजारीबाग. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने निर्वाचन विभाग रांची से आये उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी इवीएम देव दास दत्ता के साथ सोमवार को इवीएम वेयरहाउस कोलघट्टी का निरीक्षण किया. इस दौरान वेयर हाउस की विधि व्यवस्था से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की गयी. सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया से प्राप्त की. उपायुक्त ने इवीएम वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति और उनके रख-रखाव का भी जायजा लिया. सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की. वेयर हाउस में तैनात सुरक्षा बलों के लॉग बुक की जांच की. अग्निशमन यंत्रों एवं सुरक्षा उपकरणों की कार्यशीलता की समीक्षा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है