बूथ स्तर तक संगठन मजबूत करने पर जोर

संगठन सृजन 2025 के तहत जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक

By SUNIL PRASAD | September 8, 2025 10:20 PM

हजारीबाग. जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में संगठन सृजन 2025 के तहत जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने की. मुख्य अतिथि एआइसीसी द्वारा बनाये गये हजारीबाग जिला के पर्यवेक्षक, अगरतल्ला के विधायक सुदीप राय बर्मन थे. उन्होंने कहा कि संगठन सृजन 2025 के तहत झारखंड प्रदेश के सभी जिलों, प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना कांग्रेस का मुख्य लक्ष्य है. इस बार संगठन में अल्पसंख्यक, ओबीसी, महिला, एसटी, एससी और युवाओं को विशेष रूप से शामिल किया जायेगा. छोटे और बड़े कार्यकर्ताओं से राय लेकर रिपोर्ट तैयार की जायेगी ताकि कोई भी आम कार्यकर्ता संगठन से वंचित न रहे. पर्यवेक्षक सुधीर कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में देश को कांग्रेस की आवश्यकता है. प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी संविधान बचाने में जुटे हैं, वहीं भाजपा नेताओं पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. पर्यवेक्षक आलोक दुबे ने कहा कि झारखंड के सभी जिलों में संगठन सृजन 2025 के तहत युद्ध स्तर पर कार्यक्रम किये जा रहे हैं. बैठक का संचालन संजय तिवारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मीडिया अध्यक्ष निसार खान ने दिया. मौके पर प्रदेश, जिला, नगर अध्यक्ष के साथ कांग्रेस के विभिन्न विंग, प्रकोष्ठ, मंच एवं मोर्चा से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है