स्वदेशी वस्तुओं और संस्कार को अपनाने पर बल

स्वदेशी वस्तुओं और संस्कार को अपनाने पर बल

By Prabhat Khabar | July 4, 2020 3:21 AM

झुमरीतिलैया : विद्या भारती झारखंड हजारीबाग विभाग केंद्र के पूर्व आचार्य एवं प्रधानाचार्य की ऑनलाइन बैठक गुरुवार को उत्तर पूर्व के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम की अध्यक्षता में हुई. मौके पर स्वदेशी वस्तुओं और संस्कार को अपनाने तथा विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने पर जोर दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि विद्या भारती के शिक्षक जहां भी हैं, जहां भी जायेंगे वह विद्या भारती के संस्कारों को अपने साथ लेकर जायेंगे.

आज विद्या भारती के कार्यकर्ताओं का दायित्व बढ़ गया है. चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार व स्वदेशी का प्रयोग कर आत्मनिर्भर भारत की ओर हमें अग्रसर होना है. कार्यक्रम का संचालन विभाग सह प्रमुख ओम प्रकाश सिन्हा ने किया.

इस अवसर पर विद्या भारती के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, हजारीबाग विभाग के विभाग प्रमुख ओंकार सिन्हा, सह प्रमुख ओम प्रकाश सिन्हा, पूर्व आचार्य एवं छात्र परिषद के अध्यक्ष नीरज लाल, विद्या मंदिर हजारीबाग के प्रधानाचार्य शिवलाल सिंह, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मृत्युंजय सहाय, गिरिडीह बरगंडा के प्रधानाचार्य संजीव सिन्हा, चतरा के प्रधानाचार्य पवन कुमार दास, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के संतोष झा आदि शामिल हुए.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version