जीटी रोड पर बने दर्जनों कट किये जा रहे बंद
वाहन दुर्घटना रोकने के लिए पुलिस की पहल
चौपारण. जीटी रोड पर वाहन दुर्घटना की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस ने फोर लाइन रोड निर्माण के समय बेवजह बने कट को बंद करना शुरू किया है. इसके लिए क्रेन की मदद ली जा रही है. जीटी रोड में सिंघरांवा से चोरदाहा तक करीब 28 किमी की दूरी में दर्जनों कट है. जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रही हैं. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि रोड निर्माण के बाद कई ऐसी जगह है, जहां बेवजह कट बना दिया गया है. जो वाहन दुर्घटना के बड़े कारणों में एक है. अब सिर्फ रोड के मापदंड से बने कट ही रहेंगे. इसके अलावा कट स्थल पर स्पीड स्लो के बोर्ड लगाये जायेंगे. दनुआ घाटी में दुर्घटना पर काबू पाने के लिए एनएचएआइ के अधिकारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है.
फादर एटी थॉमस की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
बड़कागांव. तलसवार पंचायत के लमकीटांड़ में फादर एटी थॉमस मेमोरियल हाइस्कूल के खेल मैदान में फादर एटी थॉमस की 28वीं पुण्यतिथि पर खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन विधायक रोशन लाल चौधरी ने किया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम, फुटबॉल व खो-खो में क्षेत्र के 20 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर प्रमुख फुलवा देवी, मुखिया गीता देवी, खेमलाल महतो, फादर सुशील ओसगा, वार्ड सदस्य लवकुश तुरी, विनोद तुरी, हेमंत भुइयां, संजय महतो सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
