आज खुलेंगे कई पूजा पंडालों के पट

शहर में पूजा को लेकर उत्सव का माहौल

By SUNIL PRASAD | September 27, 2025 10:02 PM

हजारीबाग. शहर के कई दुर्गापूजा पंडाल आज श्रद्धालुओं के लिए खुल जायेंगे. सार्वजनिक दुर्गापूजा महासमिति कोर्रा के पंडाल का उदघाटन सदर विधायक प्रदीप प्रसाद करेंगे. शाम में यहां बच्चों डांडिया नृत्य प्रस्तुत करेंगे. वहीं 29 व 30 सितंबर एवं एक अक्तूबर को गंगा आरती के तर्ज पर मां की महाआरती होगी. दो अक्तूबर को महासमिति की ओर से रात्रि आठ बजे भक्ति जागरण होगा. उसी दिन दोपहर दो बजे महिलाएं माता रानी के साथ सिंदूर खेलेंगी. तीन अक्तूबर को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. देवांगना चौक दुर्गापूजा महासमिति ने इस वर्ष मुर्शिदाबाद (बंगाल) से ढाकी बुलाया है. जो दशमी तक ढाक बजायेंगे. यहां बंगाल के चंदन नगर की लाइट पंडाल की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. 54 फीट ऊंचा लाइट गेट बनाया गया है. पूजा पंडाल सीसीटीवी की निगरानी में है. यहां 29 सितंबर को मां दुर्गा का पट खुलेगा. पंडाल का उदघाटन शाम में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद करेंगे. 30 सितंबर को अष्टमी पूजा 1.44 बजे शुरू होगी. एक अक्तूबर नवमी को 10.30 बजे महाबलि दी जायेगी. दो अक्तूबर को शाम चार बजे प्रतिमा विसर्जन जुलूस जबरा डैम के लिए निकलेगा. बड़ा बाजार दुर्गापूजा महासमिति ने सुनहरे रंग के पूजा पंडाल में चट और बांस का उपयोग किया गया है. रात में लाइट से पंडाल की भव्यता देखते ही बन रही है. 28 सितंबर को 10.43 बजे षष्ठी पूजा, संध्या में शारदीय दुर्गापूजा का बोधन और आमंत्रण एवं अधिवास बेलवरण पूजा 5.30 बजे होगी. 29 सितंबर को सुबह छह बजे डोली यात्रा प्रारंभ होगा. आठ बजे नवपत्रिका देवी का स्नान, प्रवेश, प्राण प्रतिष्ठा व महासप्तमी पूजा शुरू होगी. 30 सितंबर को महाअष्टमी पूजा 1.45 बजे तक होगी. एक अक्तूबर को सुबह सात बजे से महानवमी की पूजा होगी. 10.30 बजे पुष्पांजलि भोग व आरती होगी. दो अक्तूबर को मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम दो बजे से प्रारंभ होगा. विजयादशमी के दिन महिलाओं के बीच प्रसाद के रूप में बिंदी व सिंदूर का वितरण दोपहर 12 से एक बजे के बीच किया जायेगा. वहीं श्री दुर्गापूजा महासमिति दारू के पंडाल में महाआरती को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. 28 सितंबर को श्रद्धालु विल्वाभिमंत्रण कार्यक्रम करेंगे. 29 सितंबर को महासप्तमी को नवपत्रिका प्रवेश, मंडप स्थल, देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा, भोग एवं आरती की जायेगी. 30 सितंबर को महाअष्टमी पूजन सुबह छह बजे से आरंभ होगा. दोपहर एक बजे तक चलेगा. इसके बाद संधि पूजन प्रारंभ होगी. दोपहर 1.45 बजे संधि बली महाआरती की जायेगी. एक अक्तूबर को नवमी पूजन, महाभोग, हवन और महाआरती होगी. दो अक्तूबर विजयादशमी को प्रात 11 बजे से एक बजे तक नवपत्रिका विसर्जन कार्यक्रम किया जायेगा. तीन अक्तूबर एकादशी के दिन मां का विशेष पूजन व भोग के पश्चात शाम चार बजे से प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है