डायवर्सन व ब्रांच रोड कीचड़ में तब्दील

जिब्राल्टर हाउस, सिंघानी बाइपास व कनहरी पहाड़ के पास स्थिति नारकीय

By SUNIL PRASAD | September 14, 2025 10:46 PM

हजारीबाग. हजारीबाग बाइपास एनएच-33 पर डायवर्सन और ब्रांच रोड नहीं बनाये जाने से लोग परेशान हैं. आने-जानेवाले सभी वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. यह समस्या जिब्राल्टर हाउस, सिंघानी बाइपास और कनहरी पहाड़ के पास है. जिब्राल्टर हाउस डायवर्सन से कनहरी मार्ग को जोड़ने वाली ब्रांच रोड भी नहीं बनायी गयी है. यह मार्ग पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गया है. जिसपर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल है. स्थानीय दीपू कुमार ने बताया कि रास्ते में कीचड़ के कारण हर दिन मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. यह समस्या पिछले कई माह से बनी हुई है, लेकिन अभी तक एनएचएआइ और नगर निगम ने संज्ञान नहीं लिया है. दरअसल डायवर्सन बनाने का जिम्मा एनएचइआइ का है और ब्रांच सड़क बनाने की जिम्मेवारी नगर निगम की है. जिस जगह पर डायवर्सन और ब्रांच रोड की स्थिति सबसे खराब है, उसी जगह पर एनएचएआइ का कार्यालय कनहरी में है. इसके बाद भी एनएचएआइ के पदाधिकारी अंजान बने हुए हैं. स्थानीय लोगों ने इस ब्रांच सड़क और डायवर्सन को शीघ्र बनाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है