विज्ञान प्रदर्शनी में जिला स्कूल प्रथम
विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज का परिणाम जारी
By Prabhat Khabar News Desk |
March 6, 2025 7:36 PM
हैज ओके: विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज का परिणाम जारी
...
हजारीबाग. जिला स्तर पर पांच मार्च को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज का परिणाम गुरुवार को शिक्षा अधिकारियों ने जारी किया है. प्रारंभिक स्कूल (कक्षा एक से आठवीं) के लिए क्विज में झांसी कुमारी (उत्क्रमित मवि करमा, चौपारण) को प्रथम, मो अलतमस (उत्क्रमित मवि देवरिया खुर्द, केरेडारी) को द्वितीय एवं आदित्य कुमार (जिला स्कूल) को तृतीय स्थान मिला है. वहीं, माध्यमिक स्कूल (कक्षा नौ से 12वीं) में रिया कुमारी (उत्क्रमित उवि चौथा, विष्णुगढ़) को प्रथम, सुमन कुमारी (परियोजना बालिका उवि चरही, चुरचू) को द्वितीय एवं आराधना भारती (उत्क्रमित उवि जगदीशपुर, सदर) को तृतीय स्थान मिला है. जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जिला स्कूल ने प्रथम, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चुरचू ने द्वितीय एवं मॉडल विद्यालय चौपारण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. डीइओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रवीन रंजन ने बताया जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थी अब राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले क्विज में भाग लेंगे. उन्होंने जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने की शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है