लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण
प्रखंड मुख्यालय सभागार में समारोह
विष्णुगढ़. प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो थे. विधायक के हाथों मुख्यमंत्री कन्यादान एवं वृद्धावस्था पेंशन योजना के 22 लाभुकों को स्वीकृति पत्र, भीमराव अंबेडकर आवास के दो, जेएसएलपीएस योजना के महिला सखी मंडल को 1.54 करोड़ का क्रेडिट लिंकेज, आठ कृषकों को मोटर पंपसेट, 30 छात्र-छात्राओं को साइकिल, केसीसी के 11 तथा मुख्यमंत्री सोना सोबरन योजना के 70 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया गया. विधायक ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए. मौके पर भुवनेश्वर पटेल, बीडीओ अखिलेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बरनवाल, घनश्याम महतो, शंकर बर्मन, अजय मंडल, दीपू अकेला, महादेव महतो, धीरज कुमार साव, पंकज कुमार महतो के अलावा अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
प्रवासी मजदूर की मुंबई में मौत
दारू. थाना क्षेत्र के इरगा पंचायत के दारू खरिका निवासी दिलीप कुमार (40 वर्ष, पिता स्व जगत साव) की मौत मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. दिलीप अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मुंबई मजदूरी करने गया था. इसी बीच अचानक तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल भर्ती कराया गया था. मंगलवार को उसकी मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर फैल गयी. दिलीप मुंबई में अॉटो चलाता था. वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. वह अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
