ट्रेन से कटकर मौत, शिनाख्त नहीं

दशरा ब्लॉक हाल्ट पर हादसा

By SUNIL PRASAD | September 14, 2025 10:45 PM

चलकुशा. प्रखंड के दशरा ब्लॉक हाल्ट पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. रेलवे सुरक्षा बल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.

शादी का झांसा देकर यौन शोषण, प्राथमिकी दर्ज

कटकमसांडी. थाना क्षेत्र की एक युवती ने शादी का झांसा देकर व अश्लील वीडियो बनाकर यौन शोषण करने के आरोप में कटकमसांडी थाना में मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने कार्रवाई शुरू कर दी है. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि आरोपी रौशन कुमार (पिता सुंदर राम) इचाक थाना क्षेत्र के बरकासयाल गांव का रहनेवाला है. जिसका वर्तमान पता सांवरिया कलेक्शन-2बी-52, वैशाली सेक्टर-2 नियर रिंगिंग बेल्स स्कूल, गाजियाबाद है. युवती के अनुसार आरोपी 2024 में एक शादी समारोह में कटकमदाग में मिला था. उसने अपनी बातों में फंसाकर व शादी का झांसा देकर सुनसान जगह में ले जाकर दुष्कर्म किया. अश्लील वीडियो बनाकर बार-बार यौन शोषण के लिए मजबूर करने लगा. जब उससे शादी की बात की, तो उसने व उसके माता-पिता ने साफ इनकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है