शंकर कुमार रविदास की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़
थाना क्षेत्र के सिझुआ एनएच-33 पथ पर शालपर्णी इंडियन पेट्रोल पम्प के मैनेजर शंकर कुमार रविदास की अंतिम यात्रा में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
16हैज25में- शव के पास बिलखती पत्नी, माता एवं अन्य महिलाएं प्रतिनिधि इचाक. थाना क्षेत्र के सिझुआ एनएच-33 पथ पर शालपर्णी इंडियन पेट्रोल पम्प के मैनेजर शंकर कुमार रविदास की अंतिम यात्रा में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक शंकर की अर्थी के सामने मां राधा देवी, पिता मंगल रविदास, पत्नी बबीता देवी, भाई सूरज, बेटी वर्षा समेत परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मुहल्ले के लोगों की आंखें भर आयी. परासी पंचायत के कुटुमसुकरी मुहल्ला स्थित मकान से दिवंगत शंकर के पार्थिव शरीर लेकर सैकड़ों लोग बनसटांड़ मुक्तिधाम पहुंचे. पिता मंगल रविदास ने मुखाग्नि दी. इसके पूर्व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने शंकर के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग पुलिस- प्रशासन से की. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी. ज्ञात हो कि 15 अप्रैल की सुबह लगभग 11.30 बजे सिझुआ उच्च विद्यालय के सामने शालपर्णी इंडियन पेट्रोल पम्प के मैनेजर शंकर कुमार रविदास की हत्या अपराधकर्मियों ने उसके पीठ में गोली मारकर कर दी और 11 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये थे. इधर पेट्रोल पम्प के मालिक ने मृतक का अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार रुपये नकद दिया. इसके अलावा मृतक की बेटी एवं परिवार के सदस्यों का भविष्य को देखते हुए सहायता राशि देने की बात कही. अंतिम यात्रा में उमेश प्रताप, मुखिया अशोक कपरदार, बीरबल प्रसाद, अशोक कुमार, गौतम कुमार, रुपेश कुमार, कमल रविदास, रामवृक्ष रविदास, कैलाश रविदास, महेंद्र रविदास, गुड्डू रविदास, भैरो रविदास, पप्पू रविदास, नागेश्वर रविदास, किशोरी रविदास, मुकेश रविदास, कुंदन रविदास, रंजन रविदास, बादल रविदास, सुनील रविदास सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लेते हुए गहरी संवेदना व्यक्त किया है. शंकर हत्याकांड में चार लोगों को गिरफ्त में लेकर पुलिस कर रही हैं पूछताछ, जल्द मामले का करेंगे खुलासाः एसपी इचाक. शालपर्णी पेट्रोल पम्प के मैनेजर शंकर कुमार रविदास की हत्या मामले में पुलिस हत्यारों के करीब पहुंच गयी हैं. इचाक व पदमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापामारी कर चार लोगों को गिरफ्त में लिया हैं. पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग मिले हैं.शंकर की हत्या के बाद सीसीटीवी को खंगाला गया हैं.जिसमें पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. घटनास्थल व पेट्रोल पंप का वीडियो रिकॉडिंग कर पुलिस मुख्यालय को भेजा गया हैं.घटना के बाद अबतक की कार्रवाई के बाबत पूछे जाने पर एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि कई तथ्य सामने आये हैं.चार लोगों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ किया जा रहा हैं. घटना का उदभेदन करने में पुलिस की कई टीम लगी हुई हैं. संभावित ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही हैं. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर देंगे, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. मृतक की पत्नी बबीता देवी ने अज्ञात अपराधकर्मियों के खिलाफ इचाक थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी इचाक. पेट्रोल पम्प के मैनेजर शंकर कुमार रविदास की पत्नी बबीता देवी ने 16 अप्रैल को इचाक थाना में एक आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. बबीता देवी के आवेदन पर इचाक थाना में कांड संख्या 54/2025 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 309 (6) व 103 (1) के तहत अज्ञात अपराधकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. आवेदन में मृतक की पत्नी बबीता देवी ने लिखा है कि 15 अप्रैल की सुबह 8.30 बजे मेरे पति शंकर कुमार रविदास घर से डयूटी के लिए सिझुआ स्थित शालपर्णी पेट्रोल पम्प गये थे. तीन दिनों तक बैंक बंद रहने के कारण उनके पास पेट्रोल-डीजल के सेल का लगभग 11 से 15 लाख रुपये था. करीब 11.30 बजे बैंक में उक्त राशि जमा करने के लिए एक बैंग में लेकर एसबीआई इचाक मोड़ के लिए निकले. मुझे दूरभाष पर जानकारी मिली की पति को अपराधकर्मियों ने गोली मार दिया हैं. सूचना पाकर मैं आनन-फानन में सिझुआ उच्च विद्यालय के सामने घटना स्थल पहुंची तो पता चला कि आपके पति की स्थिति नाजूक हैं. उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिये हजारीबाग ले जाया गया हैं. हजारीबाग में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मेरे पति घर का एकलौता कमाउं सदस्य थे.उनकी हत्या कर दिये जाने के बाद मैं बेसहारा हो गयी हूं मेरे पास जीविकोपार्जन की और कोई व्यवस्था नहीं हैं. अगर पेट्रोल पंप के मालिक रामकुमार के द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था ठीक से किया गया होता तो मेरे पति की जान नहीं जाती. आवेदन में पीड़िता ने पति के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार व जानमाल की सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगायी गयी है.उक्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान की कार्रवाई में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
