बिजली संकट से उपभोक्ता त्राहिमाम
सात प्रखंडों में घंटों गुल रही बिजली, विभाग व जनप्रतिनिधियों को कोस रहे लोग
हजारीबाग. जिले के सात प्रखंडों में बिजली की स्थिति काफी खराब है. बिजली विभाग के इस रवैये से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. लोगाें का गुस्सा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साफ दिख रहा है. लोग विभाग के अलावा जनप्रतिनिधियों को भी कोस रहे हैं. जिले के दारू, टाटीझरिया व सदर प्रखंड में करीब 18 घंटे से बिजली नहीं है. बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड में सात घंटे से लोगों ने बिजली की झलक नहीं देखी है. शहर में भी बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. संत कोलंबस फीडर में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली गुल रही. जानकारी के अनुसार इस फीडर में एक सप्ताह तक यह समस्या बनी रहेगी. इस फीडर में शहर के कई रिहाइशी इलाके आते हैं. बिजली विभाग के अनुसार इस फीडर में खुले तार को हटाकर ओवरहेड केबल बिछाया जा रहा है. टाटीझरिया, दारू, सदर प्रखंड में आठ सितंबर की रात करीब 10.30 बजे से बिजली गुल है. रात भर उमस में लोग बिजली के इंतजार में जागते रहे. जानकारी के अनुसार जबरा से सिलावार, कवालू विद्युत सब स्टेशन आनेवाले 33 हजार के इंसुलेटर में गड़बड़ी थी. इस गड़बड़ी को सुबह ठीक किया गया. इसके बाद फिर बिजली गुल हो गयी, जो देर शाम तक नहीं आयी. यही हाल कटकमसांडी, कटकमदाग, केरेडारी, बड़कागांव प्रखंड का रहा.
चलकुशा व चौपारण प्रखंड में भी लोग परेशान
डीवीसी कोडरमा ट्रांसमिशन लाइन के 132/33 केबी विसुनपुर ग्रिड के बीच 22 किमी लंबे तार को बदलने कार्य किया जा रहा है. इस क्षेत्र में भी सुबह सात बजे से दोपहर ढाई बजे तक बिजली गुल रहती है. यह समस्या 15 दिनों तक रहेगी. इससे क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं में नाराजगी है. चौपारण प्रखंड के चोरदाहा में पिछले 30 घंटे से बिजली नहीं है. जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में बिजली का तार टूट कर गिर गया है. जिससे बिजली आपूर्ति ठप है. समाचार लिखे जाने तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो पाया था.
डीवीसी ने बिना सूचना के ग्रिड के सर्किट दो व तीन की लाइन काटी
अधीक्षण अभियंता एके उपाध्याय ने कहा कि बीती रात 33 हजार लाइन ब्रेक डाउन होने से सदर, दारू व टाटीझरिया की बिजली बाधित हुई. सुबह डीवीसी ने बिना सूचना दिये ग्रिड के सर्किट दो और तीन की लाइन काट दी है. जानकारी के अनुसार डीवीसी इस सर्किट में मरम्मत का काम कर रही है. बिजली मिलते ही स्थिति सामान्य हो जायेगी. इधर, बिना सूचना के डीवीसी द्वारा बिजली काटे जाने को लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने डीवीसी को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि बिना सूचना के लाइन काटने से बिजली उपभोक्ताओं की नाराजगी का सामना विद्युत वितरण निगम को झेलनी पड़ती है.
विभाग ने रवैया नहीं बदला, तो आंदोलन : विधायक
सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि बिजली विभाग ने अपने रवैये को जल्द नहीं बदला, तो विभाग के विरुद्ध व्यापक आंदोलन चलाया जायेगा. इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी. बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
