युवक ने पारिवारिक कलह में जहर खाया, मौत

पत्नी के साथ अनबन होने से तनाव में रह रहा था

By SUNIL PRASAD | January 14, 2026 11:04 PM

पदमा. ओपी क्षेत्र के ग्राम बिहारी के रवि कुमार मेहता (30 वर्ष, पिता व्यास मेहता) की मौत इलाज के क्रम में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में हो गयी. बताया जाता है कि 13 जनवरी को पारिवारिक कलह में उसने जहर खा लिया था. जिसके बाद वह खुद अपने दोस्तों के साथ शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाने लगा. इसी बीच शालपर्णी इचाक के पास उसे उल्टी होने लगा. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान 14 जनवरी की सुबह चार बजे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है. मृतक शादीशुदा था. उसके दो छोटे बच्चे हैं. बताया गया है कि रवि की पत्नी एक जनवरी से पहले अपने मायके गयी थी. उसी को लाने के लिए वह ससुराल गया था. वहां पत्नी के साथ अनबन होने पर वह तनाव में रह रहा था.

मारपीट में पिता पुत्र समेत तीन लोग घायल

बरकट्ठा. थाना क्षेत्र के ग्राम गयपहाड़ी में मारपीट की घटना में पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गये. घटना बुधवार की है. घायलों में गुड़िया खातून (28 वर्ष), छोटी मियां (60 वर्ष) व उनके पुत्र मोइन अंसारी (28 वर्ष) शामिल हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है