जनता से जुड़े, उनकी समस्या का समाधान करायें

बसपा की समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देश

By SUNIL PRASAD | September 20, 2025 9:59 PM

हजारीबाग. बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक जिला परिसदन में शनिवार को हुई. बैठक में प्रदेश प्रभारी रामचंद्र त्यागी, पुनीत अंबेडकर, स्टेट कोऑर्डिनेटर चंद्रशेखर राम व शीला देवी उपस्थित थे. अध्यक्षता प्रदेश सचिव सूरज कुमार ने की. पदाधिकारियों ने कहा कि बसपा सर्व समाज की पार्टी है. सबके हित का काम करती है. कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में लग जायें. पार्टी की समीक्षा बैठक पूरे झारखंड में चल रही है. कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जनता की समस्याओं को सुनें एवं उसका समाधान करायें. संचालन जिला महासचिव लाल किशोर ने किया. बैठक में सरयू वर्मा, पप्पू खान, चंद्रिका दास, बलवीर कुमार, आरती सिंह, तारा रजक, कृष्णा कुमार, अनुराधा देवी, सुभाष कुमार, सौरभ गुप्ता, मनोज वर्मा, मुकेश कुमार, सतवीर राम, रामचंद्र, सरिता देवी, सानिया खातून, राकेश सेठ समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

अमन कॉलोनी में बंद घर से नकद व जेवरात चोरी

हजारीबाग. लोहसिंघना थाना क्षेत्र के अमन कॉलोनी स्थित एक घर में 19 सितंबर की रात चोरी की घटना हुई. इस संबंध में मकान मालकिन फौजिया जमाल ने थाना में दिये आवेदन में बताया है कि उनका दो मंजिला मकान है. ऊपरी तल्ला में वह खुद रहती हैं जबकि निचले तल्ले में किरायेदार रहते हैं. प्राथमिकी के अनुसार महिला अपना घर बंद कर रिश्तेदार के घर गयी थी. इसी बीच घर में चोरी की घटना हुई. भुक्तभोगी महिला के अनुसार घर से नकद 20 हजार रुपये और जेवरात की चोरी हुई है. इधर, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस को घटना को अंजाम देनेवाले चोरों का सुराग मिला है. जिसके आधार पर पुलिस उनके ठिकानों पर छापामारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है