कोयला लदा ट्रक जब्त, चालक-उपचालक फरार

एक सप्ताह में तीन ट्रक जब्त, कोयला माफियाओं में हड़कंप

By SUNIL PRASAD | September 13, 2025 11:18 PM

चौपारण. वन विभाग ने अवैध कोयला कारोबार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. 12 सितंबर की देर रात वनकर्मियों ने कोयला लदे एक ट्रक (जेएच02एयू-1029) को जीटी रोड पर गश्ती के दौरान ब्लॉक मोड़ के पास पकड़ा. ट्रक पकड़ने के दौरान वनकर्मियों तथा ट्रक के चालक एवं उपचालक के बीच सड़क पर काफी देर तक नोक-झोंक होती रही. बाद में वनकर्मियों की बढ़ती दबिश को देख ट्रक चालक व उप चालक फरार हो गये. एक सप्ताह में तीन ट्रक जब्त : वनकर्मियों ने एक सप्ताह के भीतर अवैध कोयला लदे तीन ट्रकों को जब्त किया है. इससे कोयला माफियाओं में खलबली मची हुई है. इस अभियान में चौपारण, बरही एवं बरकट्ठा के वनकर्मी शामिल थे. वनकर्मियों ने बताया कि यह कार्रवाई वन प्रमंडल पदाधिकारी हजारीबाग को मिली सूचना पर की गयी. सूचना थी कि उक्त ट्रक में अवैध कोयला लोड कर चौपारण (एनएच-टू) से होकर बिहार की ओर जा रहा है. गठित छापामारी दल ने ट्रक को पकड़कर वन विभागीय परिसर में खड़ा कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है