इलाज के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों का हंगामा
इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप
हजारीबाग. हजारीबाग इंद्रपुरी चौक के समीप स्थित सिटी चाइल्ड हॉस्पिटल में मंगलवार को एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गयी. बच्चे की उम्र साढ़े छह माह थी. वह सर्दी-खांसी से पीड़ित था. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. लगभग तीन घंटे तक अस्पताल में परिजनों का हंगामा जारी रहा. मृतक बच्चे के पिता रामगढ़ जिले के पतरातू निवासी मो सफीक ने कहा कि बच्चे को सिर्फ सर्दी-खांसी थी. तीन दिनों तक उसे इलाज के लिए रखा. इसके बाद आइसीयू में भर्ती किया. हंगामा के बाद पुलिस भी पहुंची. मो सफीक ने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब थी. जिसका इलाज कराने रविवार को हजारीबाग आये थे. पत्नी का इलाज दूसरे डॉक्टर से कराने के बाद बच्चे अफान की भी सर्दी-खांसी का इलाज कराने के लिए सिटी चाइल्ड हॉस्पिटल में डॉ आसिफ अजहर के पास ले गये. उन्होंने कहा कि बच्चे को भर्ती करना पड़ेगा. तीन दिन में ठीक हो जायेगा. बच्चे को कफ हो गया है. फिर उन्होंने इलाज शुरू किया. सामान्य इलाज होते हुए आइसीयू में भर्ती कर दिया गया. बच्चा को ऑक्सीजन भी लगाया. स्थिति खराब होने पर खून चढ़ाने की बात कही गयी. बच्चा को खून चढ़ रहा था.
आरोप बेबुनियाद : डॉ अजहर
इस संबंध में डॉ आसिफ अजहर ने कहा कि इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप बेबुनियाद है. बच्चे को सर्दी-खांसी और कफ की शिकायत थी. इलाज के दौरान उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी, तो उसे ऑक्सीजन लगाया गया. जांच में ब्लड की कमी बतायी गयी. ब्लड भी चढ़ रहा था. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. 26 अगस्त की सुबह सात बजे खुद खड़ा रहकर बेहतर इलाज किया. बावजूद बच्चा ठीक नहीं हुआ. वह नहीं बच पाया. उन्होंने कहा कि भर्ती करने के बाद जब उसका टेस्ट किया, तो निमोनिया निकला. फिर उसे आइसीयू में भेज दिया.बातचीत के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता : थाना प्रभारी
इस संबंध में थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा ने कहा कि बच्चे के इलाज में लापरवाही का आरोप परिजन लगा रहे थे. दोनों तरफ से जब आमने-सामने बैठकर प्रत्येक मुद्दे पर चर्चा की गयी, तो बच्चे के परिजन ने भी माना कि बच्चा का इलाज ठीक चल रहा था. इसके बाद दोनों में समझौता हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
