शिक्षिका के गले से चेन खींच उचक्के हुए फरार

डॉ इबरार गली में हुई घटना, बरही थाना में रिपोर्ट दर्ज

By SUNIL PRASAD | August 27, 2025 10:58 PM

बरही. डीएवी पब्लिक स्कूल बरही की शिक्षिका निशा कुमारी के गले से सोने की चेन खींचकर उचक्के फरार हो गया. घटना बुधवार दोपहर करीब 3.25 बजे डॉ इबरार गली में हुई. शिक्षिका अनुमंडलीय अस्पताल के पास टोटो से उतर कर साधना पूरी स्थित अपने डेरा पर जा रही थीं. वह जैसे गली में घुसी, काले रंग की बाइक में आये दो उचक्के उनके गले से चेन झपटकर तेजी से बरही चौक की ओर भाग निकले. चेन झपटने के क्रम में चेन में लगा लॉकेट टूट कर वहीं गिर गया. चेन 10 ग्राम की बतायी गयी है. घटना के बाबत शिक्षिका निशा कुमारी (पति आशीष रंजन) ने बरही थाना मे रिपोर्ट दर्ज करायी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से उचक्कों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है.

पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

हजारीबाग. आठ माह से फरार पॉक्सो एक्ट के आरोपी मंडई खुर्द के सोनू कुमार (पिता महेंद्र प्रसाद) को लोहसिंघना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी का शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराकर बुधवार को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है