हबीबीनगर में हुए विस्फोट का मामला दर्ज, अज्ञात को बनाया आरोपी

खिरगांव हबीबीनगर में 14 जनवरी की शाम लगभग 3:30 बजे एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी.

By VIKASH NATH | January 16, 2026 7:41 PM

हजारीबाग. खिरगांव हबीबीनगर में 14 जनवरी की शाम लगभग 3:30 बजे एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में मो. सद्दाम, उनकी पत्नी नन्ही प्रवीण और सजिदा शामिल हैं. घटना उस समय हुई जब वे अपने घर के पास जमीन की सफाई कर रहे थे. अचानक हुए विस्फोट ने तीनों की मौके पर ही जान ले ली. इस मामले में मृतक मो. सद्दाम के पिता मो. युनुस ने बड़ाबाजार टीओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है. दर्ज शिकायत के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने मो. सद्दाम की जमीन में विस्फोटक पदार्थ छुपाकर रखा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ. पुलिस जांच कर रही है पुलिस ने इस मामले को बीएनएस की धारा 105-3 और विस्फोटक निरोधक अधिनियम की धारा 5 के तहत कांड संख्या 22-26 में दर्ज किया है. बड़ाबाजार टीओपी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी में दर्ज बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. इसके अलावा एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी), डीबीडीएस (बम निरोधक दस्ते) और एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम भी मामले की जांच में जुटी है. एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि विस्फोटक पदार्थ कितना शक्तिशाली था पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है. एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि विस्फोटक पदार्थ कितना शक्तिशाली था और किस प्रकार वहां रखा गया था. फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस ने कहा है कि दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये गये हैं. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें उनके शरीर से निकले विस्फोटक स्प्लिंटर और छर्रों की जांच की जा रही है. घटनास्थल से मिले अन्य नमूने भी एफएसएल टीम अपने साथ ले गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है