पेड़ से टकरायी कार, एक की मौत, एक घायल

हजारीबाग-चुरचू पथ पर रेवार गांव के निकट हादसा

By SUNIL PRASAD | August 24, 2025 11:06 PM

हजारीबाग. हजारीबाग-चुरचू पथ स्थित रेवार गांव के निकट एक कार पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में कुमार नीतीश की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना रविवार की सुबह करीब सात बजे की है. मृतक व घायल कार (जेएच02जी-1298) से चुरचू की ओर जा रहे थे. इसी बीच रेवार के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. जिससे कार में बैठे कुमार नीतीश (पिता महेंद्र सिंह) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं कार चला रहा अनिल कुमार घायल हो गया. वह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सीतागढ़ा का रहनेवाला है. मृतक कुमार नीतीश हीराबाग चौक के समीप अपने परिवार के साथ एक फ्लैट में रहता था. वह हजारीबाग-बड़कागांव रोड स्थित शांति आश्रम के निकट का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार पिता और पुत्र साथ में मॉर्निंग वाक कर हीराबाग स्थित फ्लैट में लौटे. पिता फ्लैट के अंदर चले गये. वहीं कुमार नीतीश पोर्टिको से कार निकालकर चला गया. कुछ ही देर बाद जानकारी मिली कि कार रेवार में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. पुलिस ने कुमार नीतीश के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है