राजस्व भवन पर झाड़ियों का कब्जा

बड़कागांव का राजस्व कर्मचारी भवन गंदगी व झाड़ियां से घिर गया है. भवन के सामने स्थित नाली हमेशा जाम रहती है. इसकी सफाई के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है.

By PRAVEEN | April 26, 2025 11:26 PM

बड़कागांव़ बड़कागांव का राजस्व कर्मचारी भवन गंदगी व झाड़ियां से घिर गया है. भवन के सामने स्थित नाली हमेशा जाम रहती है. इसकी सफाई के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. गंदगी के कारण राजस्व कर्मचारी का भवन बंद रहता है. ऐसे में लोगों को जमीन के मोटेशन व रसीद कटवाने में परेशानी होती है़ राजस्व कर्मचारी भवन बंद रहने से ग्रामीण कर्मचारियों को ढूंढते रहते हैं. मालूम हो कि जल जमाव की समस्या को देखते हुए तत्कालीन विधायक अंबा प्रसाद द्वारा यहां वर्ष 2023 में नाली का निर्माण कराया गया था. नाली टैक्सी स्टैंड से राजस्व कर्मचारी भवन तक बनी है़ निर्माण के बाद से नाली की सफाई नहीं हुई़ नाली जाम रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है़

क्या कहना है जनप्रतिनिधियों का

बड़कागांव पश्चिमी क्षेत्र के जिप सदस्य यासमीन निशा का कहना है कि तहसील कार्यालय की परिस्थितियों पर जिले के पदाधिकारियों को ध्यान दिलाई हूंए लेकिन अब तक इस पर पहल नहीं हो पायी है. अगर यही हाल रहा तो विकास कैसे होगा़ वहीं प्रमुख फुलवा देवी व प्रतिनिधि हेमंत भुइयां का कहना है कि तहसील कार्यालय में साफ-सफाई कराना आवश्यक है, ताकि राजस्व का कार्य सुचारू रूप से हो सके. हम लोग इस संबंध में पदाधिकारियों से बात करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है