ब्राउन शुगर कारोबारियों को जिला छोड़ने का आदेश
ब्राउन शुगर कारोबार के खिलाफ हदारी चपरख गांव के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
इचाक. प्रखंड में ब्राउन शुगर के बढ़ते कारोबार एवं सेवन करने वाले के खिलाफ हदारी चपरख गांव के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. इस संबंध में मंगलवार को ग्रामीणों ने बैठक की. इसमें सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए. ग्रामीणों ने गांव के ब्राउन शुगर बेचने वाले युवाओं को चिह्नित कर उन सबों को अविलंब गांव के साथ साथ हजारीबाग जिला छोड़ने की हिदायत दी है. ग्रामीणों ने कहा कि ब्राउन शुगर बेचने के लिए यदि कोई भी व्यक्ति बाहर से इचाक आता है, तो उसे पकड़कर जमकर पिटाई की जायेगी एवं पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि ब्राउन शुगर के कारोबार एवं नशा की चपेट में इचाक प्रखंड के दर्जनों गांव के सैकड़ों युवा आ चुके हैं. जिस कारण आम लोग परेशान हैं. प्रखंड में चोरी, छिनतई की घटना बढ़ गयी है. बैठक में झामुमो अध्यक्ष मनोहर राम, कैलाश प्रसाद मेहता, रामफल प्रसाद मेहता, सुरेंद्र मेहता, तिलेश्वर मेहता, भोला महतो, शिबू पांडेय, तिलक महतो, गेंदों महतो, अजय मेहता, केदार मेहता, सतीश प्रसाद मेहता, अजीत प्रसाद मेहता, पिंटू कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
