किसानों को सम्मानित कर बढ़ाया मनोबल

कृषि मेला का आयोजन

By SUNIL PRASAD | September 2, 2025 10:52 PM

कटकमसांडी. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को कृषि मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन 20 सूत्री अध्यक्ष सरयू यादव, बीडीओ पूजा कुमारी, उपप्रमुख ममता सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी धनीराम महतो, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अनिकेत टुंडुवार व मुखिया कुमारी श्रुति पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. सरयू यादव ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ उठाना चाहिए. बीडीओ ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है. लीड्स संस्था किसानों विशेषकर महिलाओं के सशक्तीकरण और कृषि तकनीक में प्रशिक्षण के लिए कार्य कर रही है. मेले में किसानों द्वारा लगाये गये कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी का अधिकारियों ने अवलोकन किया. किसानों के प्रयासों की सराहना की. बेहतर उत्पादन के लिए तीन क्लस्टर समूहों को पुरस्कृत किया गया. कृषि कार्य में सहयोग करने वाले संगठन के सीआरपी को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी और प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने लीड्स संस्था को किसानों को जागरूक करने और सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया. कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों के क्लस्टर समूहों के किसानों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है