महाविद्यालय में पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह

बनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पूर्ववर्ती छात्रों के लिए मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 6:33 PM

विष्णुगढ़.

बनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पूर्ववर्ती छात्रों के लिए मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया. महाविद्यालय के सचिव गौरव पटेल ने कहा कि शिक्षा और इससे जुड़े अनुभव के आदान प्रदान से नये प्रशिक्षु लाभांवित होंगे. प्राचार्य डॉ सुनील कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि पूर्ववर्ती छात्रों के सम्मलेन से शिक्षा के क्षेत्र में नये विचारों का सृजन होता है. मौके पर सहायक प्राध्यापक कुमारी स्वर्णा मिश्रा, बबली कुमारी, ओमकार नाथ शर्मा, अशोक झा, प्रवीण कुमार जायसवाल, विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार, अदृश मुखर्जी, डॉ सतीश चंद्र यादव, जयपाल राणा, डॉ अम्बरीश कुमार दुबे, डॉ विजयकांत चक्रवर्ती समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version