बाइक की भिड़ंत, दो लोग घायल

फुरुका नदी पुल पर सड़क हादसा

By SUNIL PRASAD | August 25, 2025 11:03 PM

इचाक. थाना क्षेत्र के फ़ुरुका नदी पुल के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का सिर फट गया है. घटना सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे की है. घायलों में आकाश साव (पिता महेंद्र साव, ग्राम देवकुली) एवं धीरज कुमार (पिता एम महतो, ग्राम लुंदरू) शामिल हैं. जिसमें धीरज कुमार की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आकाश साव बाइक (जेएच02बीजे-8840) से देवकुली गांव से करियातपुर की ओर जा रहा था. जबकि धीरज कुमार बाइक (जेएच02बीएस-8166) से अपने गांव लूंदरू लौट रहा था. पुल के पास तिरछी सड़क होने के कारण दोनों बाइक सवार टकरा गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि नदी के पार मवेशी चरा रहे लोगों ने इसकी आवाज सुनी. इसके बाद लोग भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे. आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर फ़ुरुका एवं देवकुली गांव के कई लोग पहुंचे. दोनों घायलों को निजी वाहनों से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. वहीं सूचना मिलने पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है