सेना के जवान की कैंसर से मौत

पुणे के आर्मी हॉस्पिटल में शिवेंद्र का चल रहा था इलाज

By SUNIL PRASAD | December 1, 2025 10:30 PM

कटकमसांडी. प्रखंड के रेबर पंचायत के कुरहागड़ा गांव के सेना के जवान शिवेंद्र यादव की मौत पुणे में इलाज के दौरान रविवार को हो गयी. वह कैंसर से पीड़ित थे. पुणे में ही कार्यरत थे. शिवेंद्र की मौत से इलाके में शोक की लहर है. शिवेंद्र वर्ष 2017 में जीडी पद पर भर्ती हुए थे. उन्होंने अपनी सेवा के दौरान कई दायित्वों को सफलतापूर्वक निभाया. वह पिछले छह महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे. पुणे स्थित आर्मी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर कुरहागड़ा लाया गया. जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शिवेंद्र का अंतिम संस्कार कुरहागड़ा के श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ किया गया. अंतिम यात्रा में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. सेना के अधिकारियों ने फूल-मालाओं के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी. अंतिम संस्कार में सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, भाजपा जिला मंत्री रितलाल यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष सरयू यादव, शिक्षक हलधर यादव, पंचायत प्रतिनिधि प्रमोद यादव, मुकुंद राणा, सेना से रिटायर्ड अरविंद ओझा शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है