हजारीबाग के नये ट्रैफिक प्रभारी बने अनूप प्रसाद
18 सब इंस्पेक्टर इधर-उधर, 24 घंटे के अंदर योगदान देने का आदेश
हजारीबाग. हजारीबाग के ट्रैफिक प्रभारी सहित 19 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण एसपी अंजनी अंजन ने किया है. हजारीबाग के नये ट्रैफिक प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप प्रसाद बनाये गये हैं. इंस्पेक्टर अनूप पोस्टिंग की प्रतीक्षा में पुलिस केंद्र में प्रतिनियुक्त थे. इसके अलावे पुलिस केंद्र में प्रतिनियुक्त पुलिस सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र हजाम को गिद्दी थाना, विमल लकड़ा को साइबर थाना, दीपक कुमार सिंह को विष्णुगढ़ थाना, रामबालक सोरेन को कोर्रा, अनुपम प्रकाश को विष्णुगढ़, संतोष कुमार को बरही, नेमधारी रजक को सदर, राजबल्लभ कुमार को बरही, गौतम उरांव को बड़ाबाजार, मो रफीक खान को सदर, सोनू कुमार को सदर, चितरंजन कुमार को कटकमदाग, पुन्नू कुमार यादव को कोर्रा थाना, विक्की ठाकुर को कटकमदाग, पिंटू कुमार को लोहसिंघना, सुनील कुमार सिंह को चौपारण, बिट्टू रजक को कोर्रा और राहुल कुमार को पगार ओपी में स्थानांतरण किया गया है. एसपी ने सभी स्थानांतरित इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
