सेवाने नदी में बहा वृद्ध, संतरी ने बचाया

दूध देने मेरु कैंप जा रहा था, इलाज के बाद आया होश

By SUNIL PRASAD | October 5, 2025 9:46 PM

इचाक. प्रखंड क्षेत्र के अलौंजा कला गांव निवासी गणेश महतो (60 वर्ष) रविवार को मेरु कैंप दूध पहुंचाने जा रहा था. इस दौरान सेवाने नदी पार करने के क्रम में वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा. उसे बहता देख बीएसएफ गेट पर तैनात संतरी नदी में कूद पड़ा व वृद्ध गणेश महतो की जान बचायी. घटना रविवार की सुबह करीब आठ बजे की है. पानी पी लेने की वजह से गणेश महतो बेहोश हो गया था. इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. बेहोशी की हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद उसे होश आया. चिकित्सक ने देर शाम तक उसे अस्पताल से छुट्टी देने की बात कही. ग्रामीणों ने बताया कि गणेश महतो हर रोज साइकिल से मेरु कैंप दूध बेचने जाता था. फिलहाल छड़वा डैम से पानी छोड़ने की वजह से सेवाने नदी में पानी का बहाव तेज है. जिसे गणेश महतो समझ नहीं पाया अौर यह घटना घटी. घटना को लेकर स्थानीय मुखिया सकेंद्र मेहता ने कहा कि अलौंजा के ग्रामीणों का हजारीबाग आना-जाना कैप से होकर होता है, लेकिन नदी पर पुल नहीं होने के कारण हर साल घटना घटती है. मुखिया ने सेवाने नदी में पुल का निर्माण कराने की मांग उपायुक्त से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है