सभी आंदोलनकारी सम्मानित किये जायें
बैठक में राज्य सरकार से की गयी मांग
हजारीबाग. सरहुल नगर स्थित टेकलाल महतो कॉलोनी में जगत महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में उपस्थित रामगढ़ के पूर्व विधायक अर्जुन राम महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलन में शामिल सभी आंदोलनकारियों को सरकार सम्मानित करे और पेंशन दे. बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि उत्तराखंड एवं छत्तीसगढ़ के तर्ज पर आंदोलनकारियों के बच्चों को आरक्षण व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये. झारखंड आंदोलनकारी नेता चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने जेल की बाध्यता समाप्त कर दी है. नेताओं ने कहा कि सरकार एक ओर कहती है कि डुगडुगी बजाने वाला भी आंदोलन कारी है, पर विडंबना इस बात की है कि पुलिस से मार खानेवाले और उन दिनों समाचार संकलन करने वाले पत्रकारों को भी न तो चिह्नित किया गया है और न ही कोई सुविधा दी जा रही है. यदि मांगे नहीं मानी गयी, तो एक बार फिर जोरदार आंदोलन किया जायेगा. बैठक में लक्ष्मण महतो, अधीन राम, कार्तिक महथा सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
